IPL 2019: Kings XI Punjab's mystery spinner Varun Chakravarthy ruled out of IPL | वनइंडिया हिंदी

2019-05-02 172

Kings XI Punjab’s Varun Chakravarthy was on Wednesday ruled out of the remainder of the Indian Premier League after the spinner failed to recover from an injury.The Tamil Nadu player has been on the sidelines for most part of this IPL campaign due to a finger injury. A leg-spinner, Chakravarthy played just one match during the ongoing season against Kolkata Knight Riders in March, returning with figures of 1/35.

किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती चोट के कारण आईपीएल के 12वें सीजन से बाहर हो गए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बयान में बुधवार को इसकी पुष्टि की। फ्रेंजाइजी के मुताबिक वरूण सीजन की शुरुआत में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके और अब वह टीम के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल सकेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब ने कहा है कि तमिलनाडु निवासी वरूण को रिलीज किया जा रहा है और वह घर पर रहते हुए स्वास्थ्य लाभ लेंगे।

#IPL2019 #KXIP #VarunChakravarthy